विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस

विविध


 10-Oct-2024

यह प्रतिवर्ष 10 अक्तूबर को मनाया जाता है। 

  • प्रथम पहल: वर्ष 1992 में विश्व मानसिक स्वास्थ्य महासंघ (WFMH) द्वारा की गई। 
  • उद्देश्य: मानसिक स्वास्थ्य मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और विश्व भर में मानसिक स्वास्थ्य देखभाल के समर्थन में प्रयास बढ़ाना। 
  • विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस थीम 2024: कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य 
    • यह मानसिक स्वास्थ्य और कार्यस्थल के बीच महत्त्वपूर्ण संबंध पर प्रकाश डालता है। 
    • ऐसा अनुमान है कि वैश्विक जनसंख्या का 60% हिस्सा किसी न किसी रूप में रोज़गार में संलग्न है, इसलिये कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना अनिवार्य हो गया है।  

मानसिक स्वास्थ्य दिवस: थीम 2024 कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य 

मानसिक स्वास्थ्य पर नीतिगत सिफारिशें 

  • आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 मानसिक स्वास्थ्य देखभाल में प्रगति में तेज़ी लाने हेतु प्रभावी कार्यान्वयन की आवश्यकता पर ज़ोर देता है, जिससे अधिकतम प्रभाव सुनिश्चित करने हेतु मौजूदा अंतराल को खत्म किया जा सके। 
    • मनोचिकित्सकों की संख्या बढ़ाने के प्रयासों को दोगुना किया जाएगा, 2021 में प्रति लाख जनसंख्या पर 0.75 मनोचिकित्सकों से बढ़ाकर विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रति लाख जनसंख्या पर 3 मनोचिकित्सकों की संख्या तक लाया जाएगा 
    • सहकर्मी सहायता नेटवर्क, स्वयं सहायता समूह और समुदाय-आधारित पुनर्वास कार्यक्रमों को बढ़ावा देने से मानसिक विकारों के प्रति कलंक को दूर करने तथा अपनेपन की भावना विकसित करने में मदद मिल सकती है। 
    • विकारों की शीघ्र पहचान हेतु पूर्वस्कूली, आंगनवाड़ी स्तर पर मानसिक स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाना। 
    • सरकारी और निजी क्षेत्र में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिये दिशानिर्देशों का मानकीकरण।